About Nandlal Tola Village (Baniapur Block, Saran Bihar) 841403

About Nandlal Tola Village

दोस्तों SaranGuider.in टीम के सर्वे के अनुसार Nandlal Tola बिहार राज्य के छपरा जिले के बनियापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला एक छोटा सा गांव है।

जो तकरीबन 61 हेक्टेयर में फैला है, वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक Nandlal Tola गाँव का टोटल जनसंख्या तकरीबन 1062 था।

लेकिन जब हमने इस गांव में जाकर जनसंख्या को लेकर एक छोटा सा सर्वे किया, तब हमने पाया कि इस गांव की जनसंख्या 1062 से बढ़कर अभी के समय में 2500 के लगभग हो गई है।

बनियापुर जो इस गांव का ब्लॉक पड़ता है, वह यहां से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भले ही यह गांव छोटा है लेकिन विकास के मामले में यह बड़े गांव को पीछे छोड़ चुका है।

यहां पर आपको सरकारी आवास से लेकर सरकारी नल का भी सुविधा मिल जाएगा ।

Nandlal Tola Village Overview Details

ParticularsDetails
गांव का नामNandlal Tola Village
PIN CODE841403
Area61 hectares
Post Office
Sex Ratio893 females per 1000 males
BlockBaniapur
Nearest CityChapra
Distance from Chapraलगभग 20 किलोमीटर
Nearest Railway Station
Bus Station
Airport

Nandlal Tola Village Distance From Chhapra

गूगल मैप के अनुसार Nandlal Tola गांव से छपरा शहर की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है। हालांकि इस गांव से डायरेक्ट छपरा के लिए पक्की सड़क जाती है।

जिसके चलते आप बड़े ही आसानी से कुछ ही मिनट में Nandlal Tola से छपरा जा सकते हैं।

Nearest Railway Station Of Nandlal Tola

वैसे तो दोस्तों Nandlal Tola गांव का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन Paterhi रेलवे स्टेशन है, जो इस गांव से 9 किलोमीटर दूर है।

लेकिन हमारी टीम के सर्वे के मुताबिक यह एक हाल्ट टाइप का रेलवे स्टेशन है, जहां सिर्फ पैसेंजर रेल गाड़ियां ही रुकती है।

इसीलिए हमारे नजर में Nandlal Tola गांव का सबसे करीबी और बेस्ट रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन है, बता दे दोस्तों की Nandlal तोला गांव से छपरा जंक्शन की दूरी लगभग 22 किलोमीटर है।

लेकिन क्योंकि छपरा एक बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन है, इसीलिए आपको हमेशा इस स्टेशन से दूसरे शहरों की गाड़ी मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप रेल नेटवर्क के माध्यम से Nandlal Tola गांव भी आना चाहते हैं।

तो बड़े इंसान से छपरा जंक्शन पर उतरकर बस के सहारे इस गांव में पहुंच सकते हैं।

Nearest Bus Stop Of Nandlal Tola

नन्दलाल टोला गांव का सबसे नजदीकी बस स्टॉप खाकी मठिया बाजार है, यह बाजार नंदलाल टोला से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यह एक लोकल बाजार है जहां से आपको छपरा, सिवान और महाराजगंज भगवानपुर जैसे बड़े शहरों के लिए बस आसानी के साथ मिल जाएगी।

Population Of Nandlal Tola Village

जैसा कि मैं आपके ऊपर ही बताया था, कि वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक नंदलाल टोला गांव का टोटल जनसंख्या तकरीबन 1062 था।

लेकिन फिलहाल 2025 में इस गांव का टोटल जनसंख्या 1062 से बढ़कर 2500 हो गया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गांव का सेक्स रेशों 893 है।

यहां नीचे आप NandLal Tola गाँव के टोटल पापुलेशन के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।

ParticularsTotalMaleFemale
Total Population1,062561501
Child Population (0–6)20912089
Scheduled Castes (SC)783410373
Scheduled Tribes (ST)N/AN/AN/A
Literate Population380243137
Illiterate Population682318364

Panchayat Of Nandlal Tola Village

Nandlal Village का पंचायत Pithauri हैं , गाँव से पंचायत भवन की दुरी लगभग 1 किलोमीटर हैं | हमारे द्वारा किये गए सर्वे के मुताबिक़ Pithauri पंचायत में टोटल 7 से 8 गाँव आते हैं |

और वर्तमान समय इस पंचायत के मुखिया AJEET KUMAR YADAV हैं |

Boundary of Nandlal Tola Village

Direction (Boundary Area / Village)
पूर्व (EAST)Narharpur Chamari, Parari, Mahammad Pur
पश्चिम (WEST)Pithauri, Mirzapur
उत्तर (NORTH)Repura, Pirauta Megha, Pirauta Khas
दक्षिण (SOUTH)Hardew Tola, Mothaha, Narhar Pur

Google Map Of Nandlal Tola

Nandlal Tola Village : Nearby Public Place, Train Stations, Bus Stops, Schools, etc

Public PlaceNear
Bus StopNagra Bus Stop ( 5 KM )
Nearest Railway StationPaterhi Railway Station (6 KM )
Near MarketPaigambar Pur Bus Stop
SchoolNandlal Tola Primary Goverment School, Sunrise Public School
RiverGandaki River ( 500 M )
Nearby VillageNagra, Goura
Goverment HospitalBaniapur Block Hospital
Private HospitalSamay Hospital – Best Multi Speciality
Near Police StationBaniapur Police

Photos & Videos Of Nandlal Tola Village




FAQ – About Nandlal Village

इस गाँव का पिन कोड 841403 हैं , तथा इसका पोस्ट ऑफिस Paigambar Pur पड़ता हैं |

बता दे दोस्तों की Nandlal Tola गाँव का पुलिस स्टेशन Baniapur हैं |

यह गाँव Pithauri ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता हैं |

Leave a Comment