About Harpur Village ( Lahladpur Saran Bihar ) 841224

About Harpur Village

हमारे सर्वे के मुताबिक Harpur Village बिहार के सारण जिले के लहलादपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला एक छोटा सा गांव है।

यह गांव तकरीबन 136 हेक्टेयर में फैला है, और वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक Harpur गाँव का टोटल जनसंख्या 2291 था।

About Harpur Village

तथा उसे समय इस गांव का Sex Ratio 1109 था, हालांकि आज जनसंख्या को जिन हुए लगभग 15 साल हो गए हैं। और आज के समय में इस गांव के टोटल जनसंख्या 2291 से बढ़कर 4000 के करीब हो गई है।

हरपुर गाँव सारण के प्रसिद्ध मार्केट जनता बाजार के काफी नजदीक है, यही कारण है कि इस गांव का विकास भी बाकी गांव के मुकाबले बहुत अधिक हुआ है।

यह भी पढ़े

Overview Details ( Harpur Janta Bazar Saran Bihar )

ParticularsDetails
गांव का नामHarpur Kothi , Harpur
PIN CODE84124
Area136
Post OfficeDyalpur BO
Sex Ratio1103
BlockLahladpur
Nearest CityChapra
Distance from Chapra33 KM
Nearest Railway StationSarhari Halt 6 KM
Bus StationJanta Bazar
AirportPatna Airport ( 105 KM )

Harpur Village Distance From Chhapra

हमारे सर्वे के अनुसार Harpur गांव से छपरा शहर की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि इस गांव से छपरा के लिए डायरेक्ट पक्की सड़क जाती है तो आप बड़े ही आसानी से हरपुर गाँव से छपरा के लिए मोटरसाइकिल या कार से जा सकते हैं।

Nearest Railway Station Of Harpur Saran Bihar

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों Harpur गांव का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सरहरी हाल्ट है, गांव से इसकी दूरी लगभग 6 किलोमीटर दूर है।

हालांकि दोस्तों हमारे उत्तर के मुताबिक सरहरी हाल्ट रेलवे स्टेशन कोई बड़ा रेलवे स्टेशन नहीं है। यहां पर सिर्फ एक से दो रेल गाड़ियां ही पूरे दिन भर में आती है।

अगर हम हरपुर गांव के सबसे नजदीकी बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें तो वह छपरा जंक्शन होगा जिसकी दूरी, यहां से मात्र 33 किलोमीटर दूर है।

Nearest Bus Stop Of Harpur

Harpur गांव का सबसे नजदीकी बस स्टॉप, जनता बाजार का बस स्टॉप है। हालांकि दोस्तों आधिकारिक रूप से यहां कोई बस स्टॉप नहीं बना है।

लेकिन क्योंकि जनता बाजार एक बहुत बड़ा मार्केट है इसीलिए यहां पर आपको लगभग छपरा सिवान महाराजगंज और गोपालगंज जैसे बड़े शहरों के लिए भी बस बड़े आसानी से मिल जाएगी।

Population Of Harpur Saran Bihar

अंतिम समय जब भारत में 2011 में जनगणना हुआ था, तो उस समय Harpur Saran Bihar का टोटल जनसंख्या 2291 था, लेकिन अगर हम अभी फिलहाल समय की बात करें,

तो हमारा सर भैया कहता है कि फिलहाल इस गांव का जनसंख्या लगभग 4000 हो गया है.

यानी बीते 14 सालों में Harpur गांव की जनसंख्या लगभग 74.60 प्रतिशत से बढ़ी हैं।

ParticularsTotalMaleFemale
Total Population229110621229
Child Population (0–6)20912089
Scheduled Castes (SC)783410373
Scheduled Tribes (ST)N/AN/AN/A
Literate Population380243137
Illiterate Population682318364

Panchayat Of Harpur Village

दोस्तों हरपुर गांव का ग्राम पंचायत दांदसपुर हैं , हमारे सर्वे के मुताबिक़ Harpur Village से दांदसपुर ग्राम पंचायत की दुरी लगभग 2 किलोमीटर हैं |

Boundary of Harpur Village

Direction (Boundary Area / Village)
पूर्व (EAST)Panditpur 
पश्चिम (WEST)Dhonrhpur
उत्तर (NORTH)Aiman Shankarpur
दक्षिण (SOUTH)Janta Bazar

Google Map Of Harpur Village

Harpur Village : Nearby Public Place, Train Stations, Bus Stops, Schools, etc

Public PlaceNear
Bus StopJanta Bazar 500 M
Nearest Railway StationSarhari Halt ( 6 KM )
Near MarketJanta Bazar
SchoolHarpur Primary School, DAV Janta Bazar
RiverGandaki River ( 100 M )
Nearby VillageMirjumla , Panditpur, Dyalpur , Shankarpur , Sankari
Goverment HospitalJanta Bazar Block Hospital
Private HospitalNarayani Hospital Chapra 33 KM
Near Police StationJanta Bazar Police

Photos & Videos Of Harpur Village




FAQ – About Harpur Village

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Harpur गाँव का पिन कोड 841224 हैं |

यह गाँव दांदसपुर पंचायत में पड़ता हैं |

Harpur गाँव का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन Janta Bazar Police स्टेशन हैं , जो यहाँ से मात्र 1 किलोमीटर दूर हैं |

Leave a Comment