About Paigambar Pur Village ( Baniapur Block , Saran Bihar ) Pin Code 841403

About Paigambar Pur Village

दोस्तो हमने Paigambar Pur गांव में जाकर 5 दिन तक लगातार सर्वे किया हैं। हमने पाया हैं की Paigambar Pur राज्य के छपरा जिले के Baniapur ब्लाक के अंतर्गत आने वाला एक छोटा लेकिन काफी विकसित गाँव है।

यहां गांव सारण जिले के अंतर्गत आता हैं, जिला मुख्यालय छपरा यहां से तकरीबन 27 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में मौजूद हैं।

लोकल से बात करने पर हमे मालूम चला की गांव की लोकल भाषा और मुख्य भाषा भोजपुरी हैं। हालांकि कुछ मुस्लिम लोग उर्दू भाषा भी बोलते हैं।

Paigambar Pur गांव का पिन कोड 841403 है, और वर्ष 2011 में हुए जनगणना के मुताबिक इस गांव की टोटल जनसंख्या 7351 हैं।

Village In Baniapur Block

Paigambar Pur Village Overview Details

गांव का नामPaigambar Pur Village
PIN CODE841403
Area398
Post OfficePaigambar Pur Post Office
Sex Ratio934
BlockBaniapur
Nearest CityChhapra
Narharpur Village Distance From Chhapra30 KM
Near Railway StationBanni Mahamman Patti (8 KM )
Bus StationPaigambar Pur Bazar
AirportPatna Airport ( 75 KM )

Paigambar Pur Village Distance From Chhapra

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की, Paigambar Pur से छपरा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है।

वहीं अगर आप बाइक से छपरा जाते हैं, तो आपको मार्ग लगभग 27 किलोमीटर के आसपास पड़ेगा।

Nearest Railway Station Of Paigambar Pur

हमारे टीम के Survey के मुताबिक Paigambar Pur गांव का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन एकमा रेलवे स्टेशन हैं। लेकिन यह एक छोटा रेलवे स्टेशन हैं जहां सिर्फ पैसेंजर ट्रेन के आलावा गिनी चुनी ही एक्सप्रेस रेलगाड़ी रुकती हैं।

इसीलिए हमारे हमारे सर्वे के मुताबिक Paigambar Pur गांव का सबसे नजदीकी और बड़ा रेलवे स्टेशन, छपरा जंक्शन है। जो इस गांव से 30 किलोमीटर दूर है।

Station TypeNameDistance From Paigambar Pur (in Km)
Small Railway Stn.Ekma17
Big StationChhapra Junction30

Nearest Bus Stop Of Paigambar Pur

आपको बता दे दोस्तों की Paigambar Pur गांव का अपना बस स्टॉप है। यानी मेरे कहने का यह मतलब है कि आपको इस गांव में ही बस स्टॉप मिल जाएगा आपको किसी दूसरे गांव या शहर जाने की जरूरत नहीं है।

यहां पर एक बाजार लगता है जहां पर आपको छपरा सिवान महाराजगंज जैसे शहरों के लिए बस बड़े ही आसानी से मिल जाएगी।

Population Of Paigambar Pur Village

वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक Paigambar Pur गांव की टोटल जनसंख्या तकरीबन 7351 था,

लेकिन जब हमने गांव के बुजुर्गों से इस गांव कि फिलहाल जनसंख्या के बारे में पूछा तब हमें मालूम चला कि वर्तमान समय में यानी 2025 में इस गांव की टोटल जनसंख्या तकरीबन 7351 से बढ़कर 11500 के करीब हो गई है |

यहां नीचे आप वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक Paigambar Pur गांव के शिक्षित और शिक्षित महिला पुरुष इत्यादि का डाटा देख सकते हैं।

ParticularsTotalMaleFemale
Total Population735138013550
Child Population (0–6)1293663630
Scheduled Castes (SC)842453389
Scheduled Tribes (ST)1477770
Literate Population32302722508
Illiterate Population411810773041

Boundary of Paigambar Pur Village

Boundary of Paigambar Pur Village
दिशा (Direction)सीमा क्षेत्र / गाँव (Boundary Area / Village)
EAST (पूर्व)Usti, Mirzapur, Hardew Tola
WEST (पश्चिम)Hansrajpur Kalan Birti, Bhushaw
NORTH (उत्तर)Khushbu Dresses (Khaki Mathiya), Kanhouli Manohar
SOUTH (दक्षिण)Hunraraha Khurd, Manpur

Google Map Of Paigambar Pur

Paigambar Pur Village : Nearby Public Place , Train Stations, Bus Stops, Schools, etc

  • Bus Stop: Paigambarpur Bus Stop (2.5 KM)
  • Nearest Railway Station: Ekma (17 KM), Chhapra Junction (30 KM)
  • Market: Piarepur, Kamta Bazar
  • School: M.D.H.S Kanhauli (नजदीकी स्कूल), Durga Tutorial, DAV Public School
  • College: Uma Pandey High School, PrithviChandra College
  • Hospital: Baniyapur Hospital, Om Sai Hospital
  • Police Station: Baniyapur Police Station (0.5 km)
  • ATM: P K Sharma Mini ATM (1.4 km)
  • Temple: Shiv Mandir, Durga Mandir, Mahavir Mandir
  • Mosque: Baniyapur Jama Masjid, Sufiya Masjid
  • River: Gandak नदी, Baya नदी

Read Nearest Places

Photos Videos Of Paigambar Pur Village




FAQ – About Paigambar Pur Village

आपकी जानकारी के लिए बता दे दोस्तों की Paigambar Pur गाँव का पिन कोड 841403 हैं |

Baniapur पुलिस स्टेशन Paigambar Pur का सबसे नजदीकी पुलिस स्टेशन हैं , Paigambar Pur से इसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर हैं |

Leave a Comment